इस सरल विधि से करें भगवान कार्तिकेय की पूजा, कष्ट होंगे दूर

Source:

मान्यता​​आज के दिन पूजा करने से भगवान कार्तिकेय का आशीर्वाद प्राप्त होता है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है

Source:

पूजा विधि का पहला चरण​​पूजा वाले स्थान पर लाल या पीले रंग का आसन बिछाएं। धूप या दीपक जलाकर वातावरण को पवित्र करें।

Source:

पूजा विधि का दूसरा चरण​​दीपक, धूप, पुष्प और नैवेद्य भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा के सामने अर्पित करने के बाद हल्दी, कुंकुम, चंदन आदि से तिलक लगाएं।

Source:

​​पूजा विधि का तीसरा चरण​​'ॐ कार्तिकेयाय नमः' इस मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद आरती करें और भगवान कार्तिकेय से संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें।

Source:

पूजा विधि का चौथा चरण​​व्रत की शक्ति बढ़ाने के लिए आप आज के दिन उपवास भी रख सकते हैं। अगर आप पूरा दिन उपवास नहीं रख सकते तो पूरा दिन शुद्ध और सात्विक भोजन ग्रहण करें।

Source:

Thanks For Reading!

Vastu Tips: घर के किस दिशा में रखनी चाहिए अलमारी? गलत हुई तो खाली रहेगी तिजोरी, जान लें सही स्थान

Find Out More